लेखनी प्रतियोगिता - मेरा अपना अस्तित्व
मेरा अपना अस्तित्व
मेरा अस्तित्व, मुझसे है,
कोई और,
इसको ना बना सकता है,
ना बिगाड़ सकता है,
इसको कायम रखना ही,
मेरे होने की पहचान है,
जो हूं मैं,जैसी भी हूं,
मेरा अपना स्वाभिमान है,
अपनी राय, अपने फैसले,
मुझ पर ना थोपना,
मेरा अपना एक मकाम है,
जो चाहूं, वो कर सकती हूं,
अपनी राह खुद बना सकती हूं,
मुझे खुद पर अनन्य विश्वास है,
मेरा अस्तित्व, मुझसे है,
मेरी अपनी मजबूत पहचान है।।
प्रियंका वर्मा
2/9/23
Gunjan Kamal
04-Sep-2023 05:00 PM
👏👌
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
04-Sep-2023 07:14 AM
बेहतरीन अभिव्यक्ति और उम्दा भाव
Reply
Abhinav ji
04-Sep-2023 07:12 AM
Very nice 👍
Reply